पत्नी नीता और बेटे अर्जुन के साथ अमित देशवाल।
झज्जर। मणिपुर के तामेंगलांग जिले में बुधवार रात उग्रवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हुए झज्जर के जवान मेजर अमित देशवाल का शव आज उनके घर पहुंचा। शहीद के परिजनों के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। अमित ने तीन दिन पहले अपनी पत्नी और मां से घर लौटने का वादा किया था, लेकिन शुक्रवार को अमित का पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटकर पहुंचा।
परिवार की तीसरी पीढ़ी कर रही देश सेवा
- पहले दादा, फिर पिता और अब होनहार अमित देशवाल सेना में अपनी सेवाएं दे रहे थे। वे परिवार की तीसरी पीढ़ी में से थे जो देश सेवा कर रहे थे। उनके पिता ऋषिराम देशवाल भी सेना से सूबेदार के पद से रिटायर्ड हैं, वहीं उनके दादा भी आर्मी में तैनात थे।
- बता दें कि मणिपुर के तामेंगलांग जिले में बुधवार रात राष्ट्रीय राइफल्स और 21 पैरा बटालियन के जवानों का एक दल तामेंगलांग में उग्रवादी संगठन एनएससीएन के और जेडयूएफ के खिलाफ ऑपरेशन के लिए जा रहा था।
- उग्रवादियों ने घात लगाकर सेना के इस दल पर गोलीबारी शुरू कर दी, दोनों ओर से काफी देर तक गोलियां चलती रहीं। सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में एक उग्रवादी मारा गया, वहीं एक ट्रेंड कमांडो मेजर अमित को पेट में कई गोलियां लगीं। उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
- इतना ही नहीं बुधवार सुबह भी एक और मुठभेड़ में मेज अमित ने एक उग्रवादी को मार गिरा गिराया था।
2006 में हुए थे सेना में भर्ती
- मेजर अमित देशवाल साल 10 जून 2006 को सेना में भर्ती हुए थे। कई रोमांचक और जानलेवा अभियानों की सफलता के बाद उन्हें स्पेशल फोर्स के लिए चुना गया और साल 2011 में उन्होंने इलाइड सर्विस ज्वाइन कर लिया।
- मेजर अमित देशवाल को घातक नाम के कोर्स के दौरान उन्हें कमांडो डैगर बैस्ट स्टूडेंट का सम्मान मिला था। उन्हें हाल ही में 2016 में दूसरे चरण के ऑपरेशन हिफाजद में अहम जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
यह है अमित का परिवार
- अमित देशवाल की शादी 2009 मे नीता के साथ हुई थी, जिनसे उन्हें अर्जुन नामक 3 साल का एक बेटा भी है।
- बाकी परिवार झज्जर के सेक्टर 6 के मकान नंबर 283 में रह रहा है, जिसमें उनके पिता, माता, एक बड़ी शादीशुदा बहन व छोटा भाई है।
Friday, 15 April 2016
पत्नी और माँ से कहा था 3 में दिन में आऊंगा, डेड बॉडी आई तिरंगे में लिपटकर
Labels:
ભારતીય આર્મી
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment